मेरा वोट मेरा अधिकार
Save Your Time
जनपद शाहजहाँपुर ने प्रतिज्ञा ली है कि सर्वाधिक वोट प्रतिशत कराना है

प्रिय मतदातागण ,

जब आप वोट देने बूथ पर जाते हैं तो कभी-कभी लम्बी कतार होने के कारण आपको प्रतीक्षा करनी पड़ती है। आपको प्रतीक्षा न करनी पड़े, इसलिये प्रशासन, द्वारा यह Mobile App बनाया गया है, जिसमें जब आप अपनी विधान सभा क्षेत्र एवं अपना बूथ चुनेंगे तो उसके नीचे उस समय उस बूथ पर कितने वोटर कतार में लगे हैं, उसकी संख्या आपको ज्ञात हो जाएगी। जिससे आप उपयुक्त समय पर बूथ जाकर बिना लम्बी प्रतीक्षा के वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

इसके साथ-साथ बूथ चुनने के बाद सबसे नीचे की लाइन में बूथ के अक्षांश देशान्तर के माध्यम से उस बूथ की लोकेशन भी दी गई है, जिस पर क्लिक करने पर google map के माध्यम से आपको बूथ तक पहुँचने में मदद मिलेगी।

आशा है कि आप अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे, धन्यवाद ।

(उमेश प्रताप सिंह)
-जिलाधिकारी/

जिला निर्वाचन अधिकारी, शाहजहाँपुर, उत्तर प्रदेश।






मतदाता नीचे दिये कोष्ठक में अपना विधान सभा क्षेत्र एवं बूथ चुनें :-


पर दिनांक को मतदान है। मतदान के दिन आपको बूथ पर क़तार में खड़े लोगों की संख्या दिख जाएगी। बूथ पर आज समय लगभग मतदाता कतार में लगे हैं। कृपया अपनी सुविधानुसार बूथ पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

बूथ की लोकेशन जानने के लिए यहाँ क्लिक करें:-
अधिक जानकारी के लिए आप अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं:-



1. आधार कार्ड
2. मनरेगा जॉब कार्ड
3. बैंको/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
4. श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
5. ड्राइविंग लाइसेंस
6. पैन कार्ड
7. एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड
8. भारतीय पासपोर्ट
9. फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज
10. केंद्र/राज्य सरकार/लोक उपक्रम/ पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
11. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र, और
12. यूनिक डिसएबिलिटी आईडी (यूडियाइडी) कार्ड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार